HIGHLIGHTS
- पाखण्ड व नशा समाज के प्रगति में बाधक
सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। ब्लॉक म्योरपुर के स्थानीय कस्बे में स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल सभागार में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सोनभद्र की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सोनभद्र जगत नारायण यादव की देख रेख में सकुशल सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत श्री कृष्ण भजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन समाज की भलाई, नशामुक्ति ,दहेज प्रथा मुक्त विवाह, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता, सामाजिक उत्थान, कर्मकांड के लिए प्रशिक्षित कराने, संगठन विस्तार समेत विभिन्न बिन्दुओं पर कार्य रहा है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के० पी० यादव ने कहा कि समाज को एकजुट होकर समाज के कुरितियों के खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है तथा साथ ही सभी को युवाओं को नशा से दूर रहने व शिक्षित होने पर जोर दिया।

विभिन्न विषयों पर शोध कर चुके बिहार से आये विशिष्ट अतिथि चन्द्र किशोर अहीर ने सबको सामाजिक कुप्रथाओं को त्यागकर समाज को तार्किक व वैज्ञानिक तथ्यों को ही मानने की बात कही गौ रक्षा व जन सेवा पूर्वजों से हमने सिखा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे

प्रेम चन्द यादव अध्यक्ष प्रधान संघ ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी जाति के लोगों का सम्मान कीजिए तथा पाखंड से दूर रहिये अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक सम्पन्न
इस मौके पर सत्यनारायण यादव वरिष्ठ अधिवक्ता, बुद्धि नारायण यादव पूर्व प्रधान, अभिनाथ यादव एड०,


त्रिभुवन यादव ग्राम प्रधान गुलाल झरीया,नरेश यादव, राम आशीष यादव जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ, अशोक यादव बिरहा गायक जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, निहाल चन्द यादव, उपदेश ,जगत नारायण, प्रदीप यादव, दयाशंकर,
मुरली मनोहर, कपिल देव यादव, राम किशुन, अन्तु, गगन बिहारी यादव, सन्तोष दयाल, दीनबन्धु क्षे०पं०स०, मनोज एड०, नरेश यादव,जयकान्त , संकल्प यादव,उपदेश यादव देवेंद्र, अश्वनी, राजेश यादव, शिव पूजन समेत काफी लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन हरिहर यादव ने किया/


























