केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से किसानों को हो रहा फायदा, मिल रहा दुगना लाभ- मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

HIGHLIGHTS

  • सोनभद्र के किसानो ने ड्रेगन फ्रूट और स्ट्राबेरी की खेती कर बनायी अलग पहचानः दिनेश प्रताप सिंह
  • 307.53 लाख लागत धनराशि की सड़कों का मंत्री ने फीता काटकर किये लोकार्पण व शिलान्यास
  • एकीकृत बागवानी मिशन योजना में उत्कृष्ट खेती करने वाले कृषकों को मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर किये सम्मानित
  • राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, विधायक सदर, भाजपा जिलाध्यक्ष व कृषक बन्धुओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात के 125वें संस्करण का सजीव प्रसारण को देखा और सुना
  • कृषक बन्धुओं की सुविधा हेतु मीरजापुर जनपद में सेन्टर आफ एक्सलेंस फार द्वैगन फ्रूट यूनिट की हो रही है स्थापना मंत्री

सोनभद्र। कृषक बन्धुओं के आय में वृद्धि के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सोनभद्र जनपद प्रदेश को सर्वाधिक राजस्य देने वाला जनपद है, इसके साथ ही यहाँ अनेक औद्योगिक इकाइयां स्थापित है जिससे लोगो को रोजगार मिल रहा है। इसके साथ ही यहां के किसान बंधुओ ने स्ट्राबेरी

Advertisment

और ड्रेगन फ्रूट की खेती करके अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुए है। उक्त बात प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उद्यान कृषि विपणन व कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने एक कार्यक्रम में किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा।

Advertisment

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक भूपेश चौबे, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, रायबरेली भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी,

Advertisment

अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र ने दीप प्रज्जवलन कर भगवान श्रीगणेश के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पंचायत रिसोर्स सेन्टर विकास भवन में खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, ड्राफ मोर क्राप योजना से सम्बन्धित कृषक गोष्ठी का शुभारंभ किया गया।

Advertisment

इस अवसर पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने उपस्थित कृषक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कृषक बन्धुओ की आय दोगुना करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से कृषक बन्धु औद्योगिक खेती करके अपनी आय दोगुना कर सकते हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि मीरजापुर जनपद में सेन्टर आफ एक्सलेंस फार ड्रैगन फ्रूट यूनिट की स्थापना की जा रही है। मीरजापुर में कृषक बन्धुओं ने स्ट्राबेरी की खेती करके अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं। इसी प्रकार से जनपद सोनभद्र में ड्रैगनफ्रूट की खेती करके आय में वृद्धि हो रही है।

Advertisment

प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते राज्यमन्त्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह आद्योगिक खेती करने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि कम क्षेत्रफल में अधिक उत्पादन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। उद्यान विभाग की सहायता से आप औद्योगिक खेती कर सकते हैं,

Advertisment

औद्योगिक खेती करके कृषक एक एकड़ जमीन में 15 लाख रुपये तक आय अर्जित कर रहें हैं। लतावर्गीय फसल के लिए मचान उद्यान विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है और कोई भी खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर कृषक बन्धुओं को 35 प्रतिशत तक सब्सिडी उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाती है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाकर आप स्वयं की आय में वृद्धि करने के साथ ही आप दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। वर्ष-2022 में प्रदेश में उद्यान विभाग द्वारा 74 लाख पौधों की नर्सरी तैयार की जाती थी जो 2025 में आज बढ़कर 28 करोड़ पौधे नर्सरी के माध्यम से तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक्सप्रेस वे बनाने का कार्य किया जा रहा है। दिल्ली से उत्तर प्रदेश का आम, रसिया को स्पोर्ट करने का कार्य भी हो रहा है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सोनभद्र जनपद ऐसा जनपद है जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेहतर करने में अधिक राजस्व देने वाला है, इसके अतिरिक्त इस जनपद में अनेक औद्योगिक इकाईयां भी स्थापित की गयी हैं, जिसके माध्यम से लोगों को रोजगार मिल रहा है। इस अवसर पर मंत्री ने 307.53 लाख लागत धनराशि की सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण व शिलान्यास किये।

Advertisment

इस दौरान मंत्री, विधायक सदर भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता व कृषक बन्धुओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात के 125वें संस्करण का सजीय प्रसारण देखा और सुना। इस दौरान मंत्री ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान बन्धु मान सिंह,

Advertisment

बाबुलाल मौर्य, दिलीप कुमार, शिवशंकर, शेषफल, जगनारायन तिवारी, अरुण रायचन्द्र, अजय पटेल, राकेश कुमार सिंह, रामरक्षा, तौशिक अहमद, रामनाथ को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या, डॉ० अश्वनी कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ० संजीव राव वैज्ञानिक, डॉ० एसके वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें