HIGHLIGHTS
- परिचर्चा का प्रसारण आज
सोनभद्र। समाज में तेजी के साथ शक्तिशाली व्यक्तियों द्वारा कमजोर, मासूम, महिलाओं, बच्चों पर में हो रहे अनैतिक,अनाचार, व्यभिचार निवारण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर आधारित विषय मानव शोषण का बदलता स्वरूप विषय पर इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी की परिचर्चा प्रसार भारती के एफएम ओबरा के 102.7 मेगा हॉर्स पर ग्राम जगत कार्यक्रम के अंतर्गत 01 सितंबर 2025 को शाम 6:05 बजे प्रसारित होगा। कार्यक्रम की प्रस्तुति आकाशवाणी के सचिन कुमार वर्मा एवं संचालन अख्तर अली करेंगे।

































