HIGHLIGHTS
- नपा अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि समस्या का हल न होने पर 25 सभासदों के साथ धरने पर बैठूंगी।

सोनभद्र। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में नगर क्षेत्र में हर वर्ष होने वाले जलभराव को लेकर जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि नगर के विस्तारित क्षेत्रों से बारिश का पानी इमरती कॉलोनी से बढ़ौली चौक तक जमा हो जाता है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी होती है।
नपा अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने बीते चार जुलाई को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया था, साथ ही व्यक्तिगत

मुलाकातों के जरिए भी हालात की जानकारी दी थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

उनका कहना है कि बरसात के हर सीजन में नगर में जलभराव होता है, बावजूद प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। नपा अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि यदि शीघ्र हल नहीं निकला तो वे अपने 25 सभासदों के साथ धरने पर बैठ जाएंगी।































