HIGHLIGHTS
- एडीजे ने बाल सम्प्रेक्षण गृह के किशोरों का जाना हाल
- मौके पर 48 मिले आवासित, 17 थे विधि विरुद्ध में निरुद्ध, मध्यस्थता अभियान के प्रति किया जागरूक, मुख्यधारा की दी सीख।

सोनभद्र। शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर) मिर्जापुर का निरीक्षण कर राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान से सम्बन्धित साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन कर किशोरों को मुख्य धारा की सीख दी।
निरीक्षण के दौरान न्यायाधीशों ने प्रभारी सहायक अधीक्षक/केयर टेकर चन्द्र यादव व सम्बन्धित स्टाफ को निर्देश दिया कि राजकीय संप्रेषण गृह किशोर मिर्जापुर की सफाई आदि की व्यवस्था प्रतिदिन करना तथा किशोरों के भोजन आदि की व्यवस्था मीनू अनुसार, उनकी पढ़ाई चिकित्सा खेल व मनोरंजन का प्रबंध मानक के अनुसार सुचारू करना सुनिश्चित करें।

खाने-पीने की व्यवस्था मीनू के अनुसार होने की पुष्टि की तथा उन्हें किशोर न्याय अधिनियम बाल अधिकार से संबंधित अन्य विधिक प्रावधान, शिक्षा का अधिकार, लैंगिक अपराधों से संबंधित विधिक अधिनियमों की जानकारी सामुदायिक भाव से दी।

निरीक्षण के दौरान वहां 48 किशोर आवासित मिले जिसमें जनपद सोनभद्र के 17 विधि के विरुद्ध बालक आवासित पाए गए उक्त सभी बालकों से उनकी समस्याओं से संबंधित पूछताछ किया गया।
इस अवसर पर केयरटेकर चन्द्र यादव व समस्त स्टाफ आदि की उपस्थिति रही।

यह जानकारी देते हुए अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने बताया कि प्रचलित विधिक सहायता कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं किशोरों की सामान्य दशा के निरीक्षण के क्रम में यह दौरा किया गया।































