सदर पुलिस ने चोरी की 6 बाइक के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार, 2 चोर फरार

HIGHLIGHTS

  • सदर पुलिस ने किया तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक बरामद
  • अंधेरे का लाभ उठा भागने वाले दो चोरो की तलाश में जुटी पुलिस

सोनभद्र। जनपद में सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चुर्क मोड़ के पास से चोरी की 6 बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफल रही तो वही दो चोर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गयी।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक के बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर पिकअप से बाइक लोडकर बिहार बेचने की तैयारी में थे जिन्हे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की 6 बाइक बरामद हुई है।

Advertisement

जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्त्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चुर्क जाने वाले मार्ग के बगल में बने एक टीन शेड से 06 मोटरसाइकिलों के साथ 03 चोरों को गिरफ्त्तार किया गया।

Advertisement

इस सम्बन्ध में धारा 317 (2), 317(3), 317(4), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

Advertisement 

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी

Advertisement

कि चार से पांच लोग चुर्क जाने वाले रोड के बगल में घसिया बस्ती के पास एक टीनशेड में चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाकर रखे है। जिसे किसी पिकअप से लादकर बिहार बेचने के लिए ले जाने वाले है।

Advertisement

इस सूचना पर थाना सदर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग पर एक झोपड़ी के पास पहुंचे तो वहां खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये एवं तीन व्यक्तियों को टीनशेड के अन्दर रखे चोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया।

Advertisment

पुलिस ने की पूछताछ – वही गिरफ्तार बाइक चोरो ने पूछताछ में बताया कि यह जो मोटरसाइकिल है, हम लोगों ने भित्र भित्र जगहों से चुराकर इस टीनशेड में छिपाकर रखे थे तथा जिसे पिकअप में लादकर बिहार ले जाकर नम्बर प्लेट बदलकर कम दामों में बेच देते है।

Advertisement

वही जो लोग भाग गये उनका नाम राहुल पुत्र अज्ञात निवास बभनौली तेन्दु थाना सदर कोतवाली व चिरंजीव उर्फ आर्यन पुत्र रामचन्द्र निवासी बराक थाना शाहगंज है। जिनके द्वारा बिहार में ग्राहकों को सेट करके औने पौने दामों में बेचा जाता है जो पैसा बेचने पर मिलता है उसे आपस में हम सभी लोग बांट लेते है।

Advertisement

गिरफ्तार बाइक चोर- सत्यम चौबे पुत्र विपिन चौबे 20 वर्ष, निवासी लखनवार खुर्द, दिलीप यादव पुत्र रामसूरत यादव 30 वर्ष, निवासी लखनवार खुर्द और देवराज चौबे उर्फ राज चौबे पुत्र स्व० सुबास चौबे 18 वर्ष, निवासी मझिगाँव चौबे को गिरफ्तार किया।

Advertisement

वांछित बाइक चोर – राहुल पुत्र अज्ञात निवास बभनौली तेन्दु थाना रा०गंज और चिरंजीव उर्फ आर्यन पुत्र रामचन्द्र निवासी बराक थाना शाहगंज की तलाश में पुलिस जुटी है।

Advertisement

बरामदगीः- दो आपाची मोटरसाइकिल नम्बर UP 65 EM 2415, UP 65 EE 7330, एक स्पेलेण्डर प्रो वाहन संO UP 65B A 0975, एक हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर UP 63 BB 0573, एक पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर UP 64 AR 6773, एक होण्डा साईन (फर्जी नम्बर प्लेट) बरामद हुई।

Advertisement

इन बाइक चोरो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशुतोष सिंह चौकी प्रभारी कांशीराम आवास, उप निरीक्षक विनोद यादव चौकी प्रभारी चुर्क, उप निरीक्षक जितेन्द्र सरोज, उप निरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार, मनीष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, कन्हैया यादव, अभिमन्यु यादव, शशिकान्त सरोज शामिल रहे।

Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें