HIGHLIGHTS
- कम्पोजिट विद्यालय अन्जानी में अभिभावक सम्मान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
संतोष दयाल
सोनभद्र। म्योरपुर स्थानीय म्योरपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय अंजानी जरहा में आज गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावकों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सेवा समर्पण संस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद भाई जी बतौर मुख्य अतिथि और ब्लाक प्रमुख मानसिंह गौंड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और अंग वस्त्रम देकर किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे देख कार्यक्रम आए हुए अतिथियों ने खूब सराहना की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में माता पिता और शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड कहा प्रत्येक मनुष्य के लिए विद्यार्थी जीवन एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। जब वह शिक्षा-दीक्षा के साथ मानवीय स्वभाव व नैतिक शिक्षा को भी आत्मसात करता है।
अभिभावक व शिक्षकों का दायित्व होता है कि वे इन कच्ची मिट्टी रूपी बच्चों को भारतीय संस्कृति व अनुशासन की आंच में तपाकर ऐसा पात्र बनाए जो न सिर्फ अपने गुरु व परिवार का बल्कि इस देश का भी नाम रोशन कर सके। विद्यार्थियों को भी अपने शिक्षक व माता-पिता का पूर्ण सम्मान करना चाहिए।

विद्यार्थी जीवन के दौरान एकाग्रचित्त होकर अध्ययन करें। कार्यक्रम में आए हुए बच्चों के माता पिता से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं। वे बच्चों को व्यवहार और जीवन जीने की कला सिखाते हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में माता-पिता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना जागृत करना है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम अवध, सेंदूर प्रधान प्रतिनिधि प्यारे मोहन, राजू सूर्यवंशी क्षेत्र पंचायत सदस्य/ कवि, प्रधानाचार्य बिहारी,आनंद चौबे, योगेश पांडेय,समाज सेवी सुधीर कुमार सिंह,सीमा सिंह समेत काफी संख्या में अभिभावक व छात्र- छात्राऐ उपस्थित रहे/




























