HIGHLIGHTS
- उद्योग बंधु की बैठक में कौशल शर्मा ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। शुक्रवार को उद्योग बंधु की बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , इन्वेस्टर एवं व्यापारी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त उद्योग विनोद चौधरी ने किया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण के समय एक नाला उपसा द्वारा बनाया गया था एवं अभी हाल के दिनों में एक नाला नगर पालिका क्षेत्र में सीएनडीएस द्वारा निर्माण कराया

नगर वासियों के लिए दोनों नाले निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं कारण फ्लाई ओवर से लेकर पूरा नगर बरसात में जल मग्न हो जाता है जो उपसा द्वारा नाला निर्माण किया गया था वह जगह-जगह से नाले के ऊपर का कवर टूट चुका है

जिसमें फंस कर आए दिन दो पहिया वाहन एवं राहगीर घायल हो रहे हैं कई बार सर्विस लेन खराब होने के कारण ई रिक्शा पलट चुका है जिसके कारण कई लोग घायल हो चुके हैं। उपरोक्त के संबंध में संबंधितों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। जो सरकार की मंशा के विरुद्ध है।

श्री शर्मा ने कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व कई व्यापारियों के दुकान में आग लग जाने के कारण लाखों का माल जलकर खाक हो गया जबकि सरकार ने विद्युत सुरक्षा विभाग इसलिए बनाया है कि समय-समय पर वाणिज्यिक एवं घरेलू प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जाए एवं जब नए कनेक्शन दिए जाएं तो विद्युत सुरक्षा के उपाय को भली भांति देखकर के ही कनेक्शन दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में शामिल है जबकि इसका औद्योगिक क्षेत्र कुछ बड़े घरानों के हाथों में सिमट कर रह गया है लिहाजा एमएसएमई को धरातल पर लाने के लिए मूलभूत प्रयास किए जाएं एवं सरकार की भी यही मनसा है।


बैठक में यह भी मुद्दा उठाया गया कि वाणिज्य कर विभाग के सचल दल द्वारा बिना ई वे बिल के माल पकड़ने पर पेनल्टी भुगतान करने के बाद भी गाड़ी छोड़ने में विलंब किया जा रहा है जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान भुगतना पड़ रहा है एक सवाल के जवाब में उपायुक्त उद्योग ने कहा कि एक साल के अंदर औद्योगिक क्षेत्र विकास करने का पूरा-पूरा प्रयास करूंगा।

एवं जिन उद्यमियों को उद्योग लगाने में किसी भी प्रकार का कोई व्यतिक्रम हो तो वह सीधे हमसे संपर्क कर सकता है। बिजली विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग कि अधिकारियों की मौजूदगी ना होने के कारण उनके विभाग संबंधी समस्याओं पर चर्चा नहीं हो सकी बैठक में मुख्य रूप से उद्योग व्यापार मंडल के राजेश गुप्ता, रमेश जायसवाल, व्यापार संगठन से अमित अग्रवाल, नागेंद्र मोदनवाल आदि उद्यमी मौजूद थे



























