राबर्ट्सगंज नगर के उत्तर मोहाल स्थित दुग्धेश्वर महादेव मंदिर के बगल में गणपति बप्पा मोरया समिति द्वारा की गई श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना
HIGHLIGHTS
- श्री गणेश प्रतिमा की हुई स्थापना, भक्तों ने किया पूजन अर्चन
- नगर के विभिन्न स्थानों पर हुई गणेश प्रतिमा की स्थापना

सोनभद्र। जिला मुख्यालय समेत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर विधि विधान से भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई। पूजा पंडालों में विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही पूजन-अर्चन शुरू हो गया।

भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला गणेश पूजनोत्सव का शुभारंभ पूजा पंडालों में विधि-विधान से शुरू हो गया।

राबर्ट्सगंज नगर के शीतला मंदिर के पास, दुग्धेश्वर महादेव मंदिर के बगल में श्री गणपति बप्पा महोत्सव द्वारा भव्य और दिव्य श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई है। बुधवार की देर शाम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ। इसके पश्चात भक्तों ने दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर लक्की केसरी, मुकेश केसरी, विकास केसरी , प्रियांशु केसरी, अनुराग केसरी, अमन केसरी, सुनील केसरी, गोविंद केसरी, चेतन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं नगर के नई बस्तली रोड पर गणपति महोत्सव समिति, धर्मशाला चौक के पास जय महाकाल कमेटी व चुर्क बाजार में गणपति महोत्सव समिति की तरफ से पंडाल बनाकर भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई। सुंदर सजे पंडाल तथा विद्युत सजावट के बीच पूजा स्थल पर दर्शनार्थियों की भीड़ जुटने लगी है।

गणेश चतुर्थी का महत्व बताते हुए पंडित राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश का प्राकट्य हुआ था, इसीलिए इस तिथि को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर हिदू धर्म प्रेमियों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन किया जाता है। मान्यता है कि भगवान गणेश को जब भक्त प्रसन्न कर देते हैं, तो उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।































