HIGHLIGHTS
- किसानों के लिए खाद आवंटन एवं वितरण की हो उच्चस्तरीय जांच: सुमित मिश्रा
- मंच के किसान खाद के लिए करेंगे जिलाधिकारी का घेराव
सोनभद्र। जनपद में खाद की किल्लत का दंश झेल रहे किसानों की समस्याओ को लेकर बुद्धवार को राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी एवं पूर्वाचल नव निर्माण मंच के जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने संयुक्त रूप से पीसीएफ गोदाम का निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता का हाल सम्बंधित अधिकारियों से जाना।

इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा लगातार खाद उपलब्ध कराने का प्रयास किसानों के हित में किया जा रहा है लेकिन जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

जनपद में समितियों के मुख्य अधिकारी एआर के द्वारा खाद आवंटन के सापेक्ष किसानों में वितरण में मनमानी की गई, किसानों की उपेक्षा करते हुए खुले बाजार से कमीशनखोरी करते हुए एआर द्वारा खाद ऊंचे दाम पर बिकवायी जाती रही जो जांच का विषय है।

श्री त्रिपाठी ने एआर पर आरोप लगाया कि स्वाद माफियाओं से साठ-गांठ कर खाद का बंदरबांट करने वाले एआर की भूमिका एवं जनपद में आवंटित खाद के सापेक्ष खाद वितरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की जरूरत है।

पूर्वांचल नव निर्माण मंच के जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि यह घोर चिंता का विषय है कि किसानों को खाद के लिए महीनों से संघर्ष करना पड़ रहा है।






























