HIGHLIGHTS
- डीजे, लाउडस्पीकर की आवाज और जुलूस मानक के अनुसार : सीओ
- बारावफात एवं गणेश चतुर्थी को पीस कमेटी बैठक आयोजित
- सीओ घोरावल ने बैठक में दोनों धर्मों के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

शाहगंज, सोनभद्र। जनपद के शाहगंज थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में आगामी त्यौहार बारा-वफात एवं गणेश चतुर्थी को लेकर पीस कमेटी की बैठक की आयोजित की गई।

इस दौरान सीओ राहुल पाण्डेय ने क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द से धार्मिक पर्व मनाने की अपील किया। इसके साथ ही आयोजन में किसी नई परम्परा को नही शुरू करने का निर्देश भी दिया।

पीस कमेटी में डीजे, जुलूस, लाउडस्पीकर आदि के प्रयोग में निर्धारित समयावधि एवं मानक का पालन करने के निर्देश दिए गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना स्तर पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई।

किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना से बचने तथा कोई समस्या होने पर सीधे पुलिस को सूचित करने की अपील की गई।

पीस कमेटी में उपस्थित समस्त नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया एवं आपसी भाईचारे से त्योहार मनाने की सहमति व्यक्त की।

वहीं क्षेत्राधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी शाहगंज जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





























