HIGHLIGHTS
- खाद के लिए किसानो का हंगामा, नही मिल रही खाद
- सहकारी समितियों के सदस्यो को भी नहीं मिल पा रहा खाद
- पांच घण्टे लाइन में लगने के बाद बैरंग वापस हुए समिति के किसान व ग्रामीण
बभनी, सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड के बभनी और चैनपुर लैम्पस पर बुधवार को खाद वितरण शुरू हुआ। पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण शुरु हुआ लेकिन कुछ लोगों के हंगामे के कारण खाद वितरण को रोकना पड़ा।

बभनी लैम्पस पर तीन दिनों से खाद वितरण की नहीं हो पा रहा है ग्रामीण किसान स्वयं हंगामा करने लगे रहे हैं जिस कारण किसानों को बुधवार को बैरंग वापस जाना पड़ा। दस बजे से पुलिस व कुछ ग्रामीणों की मदद से खाद वितरण शुरु हुआ।

हंगामे के कारण समिति के सदस्यों को भी खाद वितरित नहीं हो पा रहा है। बता दें साधन सहकारी समितियों के सदस्यो को लोन पर खाद मुहैया कराया जाता है

कि खाद की किल्लत और भीड़ के किसी का बस नहीं चल पा रहा कुछ किसानों द्वारा भीड़ में भगदड़ कर वितरण को प्रभावित करने रहे हैं।
आक्रोशित समिति के सदस्यों ने खाद न मिलने पर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की































