HIGHLIGHTS
- डेढ़ दशक से सोनभद्र में जमे मलेरिया इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, शिकायत पहुंची यूपी सतर्कता अधिष्ठान तक
सोनभद्र। सरकार के मंशा के विपरीत सोनभद्र जिले में कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो अपनी ऊंची पैठ के चलते मनचाही जगहों पर वर्षों से तैनात हैं और नियमों की अनदेखी करते हुए मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मलेरिया विभाग में तैनात निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह से जुड़ा हुआ है, जो डेढ़ दशक से अधिक समय से सोनभद्र में तैनात हैं।

सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई गड़बड़ियों में उनकी संलिप्तता की चर्चाएं समय-समय पर होती रही हैं। उनकी लंबे समय से तैनाती और कथित अनियमितताओं के खिलाफ विभिन्न लोगों की ओर से लगातार शिकायतें की जाती रही हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।


इसी बीच, सोनभद्र के रहने वाले विकास कुमार ने उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान को एक पत्र भेजकर मलेरिया इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह पर पद के दुरुपयोग और अवैध संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

जानकारी के मुताबिक, जिला और शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कुछ अफसरों की मदद से यह इंस्पेक्टर वर्षों से सोनभद्र में अपनी तैनाती बनाए हुए हैं। अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो स्वास्थ्य विभाग की कई गड़बड़ियों का खुलासा हो सकता है






























