HIGHLIGHTS
- सोनभद्र जनपद में अनैतिक देह व्यापार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- जनपद में होटलों और लाजो की आड़ में तेजी से फलफूल रहे है अनैतिक देह व्यापार
- रॉबर्ट्सगंज नगर में पुलिस टीम ने संदिग्ध होटलों में की छापेमारी
- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर एक होटल से दो युवक व युवती पकड़े गए
- पुलिस ने अवनीश कुमार और अविनाश सिंह सहित दो युवतियों को पकड़ा
- सम्बंधित धाराओं में पकड़े गए लोगों व अन्य क खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
- देवी-देवताओ के नाम पर होटल और काम अनैतिक देह व्यापार का, लोगो ने जतायी नाराजगी
- पुलिस की छापेमारी की लेकर नगरवासियों ने की भूरी भूरी प्रशंसा, इस तरह की छापेमारी समय-समय पर होती रहनी चाहिए
- सदर कोतवाली व महिला थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गयी छापेमारी
- अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ने दी छापेमारी की जानकारी
रॉबर्ट्सगंज नगर के होटलों में संचालित देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। रविवार की शाम पुलिस ने नगर के दो होटलों पर छापेमारी कर दो युवक को गिरफ्तार किया है जबकि दो युवतियों का रेश्क्यू.

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर के होटलों में संचालित देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। रविवार की शाम पुलिस ने नगर के दो होटलों पर छापेमारी कर दो युवक को गिरफ्तार किया है जबकि दो युवतियों का रेस्क्यू किया है। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद नगर में हड़कंप मच गया।

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व एसपी अशोक कुमार मीणा को नगर के होटलों में देह व्यापार संचालित होने की शिकायत मिली थी, जिस पर उन्होंने ए एसपी अनिल कुमार को विशेष निर्देश दिया था।

इसी आधार पर आज एएसपी ने महिला थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल के साथ नगर के दो होटलों में छापेमारी की। इस दौरान होटलों से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो युवतियों का रेश्क्यू किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार ने बताया कि “अनैतिक देह व्यापार की मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, महिला थानाध्यक्ष और उनके साथ मौजूद टीम द्वारा संबंधित होटल को चेक किया गया तो वहां अनैतिक देह व्यापार के संबंध में भौतिक एवं अन्य साक्ष्य मौजूद मिले।

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो महिलाओं को होटल से रेस्क्यू किया और इस मामले में अवनीश कुमार और अविनाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण को लेकर राबर्टसगंज कोतवाली में गिरफ्त्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के अलावा अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई जारी है।”





























