HIGHLIGHTS
- घाघर बैराज के चार फाटक खुले, दस हजार क्यूसेक पानी की निकासी
- तटवर्ती इलाकों में अलर्ट, पुलियों से गुजरने पर खतरे की चेतावनी
सोनभद्र। जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा दिया है। इसी के चलते शनिवार की शाम चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी स्थित घाघर बैराज के चार फाटक खोल दिए गए।

बैराज से फिलहाल प्रति सेकेंड लगभग दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। स्थिति को देखते हुए सिंचाई विभाग ने नदी किनारे बसे लोगों और पुलिया मार्गों पर यात्रा करने वालों को अलर्ट जारी किया है।
ओबरा बांध खंड के जेई विनोद कुमार यादव ने बताया कि भारी वर्षा के कारण घंधौरला बांध ओवरफ्लो होने की स्थिति में पहुँच गया था।


जलस्तर पर नियंत्रण रखने के लिए बैराज के फाटक खोले गए हैं, जिससे पानी का बहाव तेजी से बढ़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बारिश का दबाव और बढ़ा तो घंधौरला बांध के और फाटक भी खोले जा सकते हैं।
सिंचाई विभाग ने लोगों से अपील की है कि घाघर नदी की पुलियों से होकर किसी भी प्रकार का आवागमन न करें और न ही तटवर्ती इलाकों में अनावश्यक रूप से जाएँ। पानी का दबाव अचानक बढ़ने की आशंका बनी हुई है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।































