
HIGHLIGHTS
- छात्रवृत्ति में अड़चन दूर करने को एबीवीपी का ज्ञापन
- आधार और शैक्षिक अभिलेखों में भिन्नता से परेशान विद्यार्थी
सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर आवाज़ बुलंद करते हुए शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। परिषद ने मांग की कि छात्रों के आधार कार्ड और शैक्षिक अभिलेखों में भिन्त्रताओं के कारण छात्रवृत्ति मिलने में आ रही दिक्कतों का शीघ्र समाधान किया जाए।
प्रान्त सहमंत्री शशांक मिश्रा ने बताया कि जिले भर के विद्यार्थी आधार कार्ड और शैक्षिक दस्तावेज़ों में नाम, जन्मतिथि या अभिभावक के नाम में अंतर होने के कारण छात्रवृत्ति से वंचित हो रहे हैं। अक्सर वर्तनी की त्रुटि, अंग्रेजी-हिंदी लिप्यंतरण या पते के भिन्न होने से पोर्टल पर दस्तावेज़ों का मिलान नहीं हो पाता और आवेदन निरस्त हो जाता है।

एबीवीपी ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यार्थियों के हित में विशेष आधार संशोधन शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों में विद्यालयों के सहयोग से छात्रों के आधार विवरण को शैक्षिक अभिलेखों के अनुरूप सुधारा जाए और यूआईडीएआई अधिकृत अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर तत्काल सुधार की प्रक्रिया पूरी की जाए।


साथ ही विद्यालयों को निर्देशित किया जाए कि ऐसे विद्यार्थियों की सूची समय रहते जिला प्रशासन या तहसील कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि छात्रवृत्ति के हकदार छात्र वंचित न हों।

एबीवीपी ने स्पष्ट किया कि यह मामला केवल तकनीकी त्रुटि का नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा गंभीर प्रश्न है और संगठन तब तक संघर्ष करेगा जब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल जाता।





























