HIGHLIGHTS
- थाईलैंड में 09 से 10 अगस्त तक चली प्रतियोगिता, 32 देशों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

सोनभद्र। 8 वीं हीरोज ताइक्चांडो इंटरनेशनल चैंपियनशिप थाईलैंड में प्रतिभाग कर 58 किलो वर्ग में ब्रांज मेडल जीत कर देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाले जिले रेणुकूट निवासी रवि सिंह का पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

ताइक्वांडो खिलाड़ी रवि सिंह पुत्र महामाया प्रसाद सिंह जो वर्तमान में हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के विभाग ब्वायलर को-जेनरेशन में कार्यरत हैं।
वह थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित 8वीं हीरोज़ ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025 (9-10 अगस्त) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग के अंडर 58 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश, प्रदेश और जिले का मान बढ़ाया।

इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्वभर के 32 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें रवि सिंह ने अपने अदम्य साहस और परिश्रम से विजयी उपलब्धि हासिल की।

इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और सहकर्मियों में अपार हर्ष है बल्कि पूरे जिले में हर्ष का विषय बन गया है।































