HIGHLIGHTS
- समाज सेवी ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव की मांग का पूर्ण समर्थन -राकेश शरण मिश्र
- संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने इस हेतु जिलाधिकारी को लिखा पत्र
सोनभद्र। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष समाज सेवी राकेश शरण मिश्र ने सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे समाजसेवी ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव द्वारा कई वर्षों से राबर्ट्सगंज शहर के पुराने चिकित्सालय परिसर मे 24 घंटे चिकित्सालय चलाने की मांग का पूर्ण समर्थन किया है।

श्री मिश्र ने कहा है कि जनहित की अति आवश्यक मांग को लेकर वर्ष 2010 में उनके द्वारा भुखहड़ताल किया गया था जिसका संज्ञान लेकर जिला प्रशासन द्वारा इस मांग को जल्द पूरा करने का लिखित आश्वासन भी दिया गया था

परंतु यह मांग आज तक पूरी नहीं हुई जिसको लेकर गम्भीर रूप से स्वस्थ चल रहे ज्ञानेश्वर श्रीवास्वत द्वारा एक बार फिर 24 अगस्त को नगर स्थित पुराने जिला चिकित्सालय पर भुख हड़ताल किया जाएगा जिसका पूर्ण समर्थन किया जाएगा


और जन हित के मुद्दे पर उनके हर आंदोलन में संयुक्त अधिवक्ता महासंघ साथ रहेगा। श्री मिश्र ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिला प्रशासन से अपील किया है कि सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव द्वारा उठाए गए जन हित के सभी मुद्दों का जल्द से जल्द संज्ञान लेकर उसका समाधान करते हुए आमजन को राहत दें।






























