HIGHLIGHTS
- श्रम विभाग, थाना मानव तस्करी रोधी (AHT) की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया बाल श्रम रोकथाम जागरुकता / चेकिंग अभियान
- बाल श्रम रोकथाम अभियान के तहत दो नाबालिक बच्चों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त

सोनभद्र। बी0एन0 सिंह, जिलाधिकारी व अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे बाल श्रम उन्मूलन जागरुकता अभियान के क्रम में गुरुवार को श्रम विभाग,

थाना मानव तस्करी रोधी सोनभद्र (AHTU) की संयुक्त टीम द्वारा थाना शाहगंज व घोरावल कस्बा में मार्केट सहित विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम जागरुकता अभियान चलाया गया व चेकिंग की गयी ।
अभियान के अंतर्गत दो नाबालिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए सम्बंधित नियोक्ताओं के विरूद्ध टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक एएचटी हरेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि बाल श्रम रोकथाम हेतु जागरुकता व चेकिंग अभियान जनपद स्तर पर संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है।

रेस्क्यू टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना मानव तस्करी रोधी से प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, महिला आरक्षी शालिनी वैश्य उपस्थित रहे।
































