HIGHLIGHTS
- साइबर थाना सोनभद्र द्वारा राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में चलाया गया विशेष साइबर जागरूकता अभियान
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। गुरुवार को साइबर थाना सोनभद्र द्वारा राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। बतादें कि पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के आदेश के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराध के विरुद्ध जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु चलाये जा रहे
विशेष अभियान के तहत को साइबर क्राइम थाना सोनभद्र द्वारा राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में एक साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व साइबर थाना सोनभद्र के प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय द्वारा किया गया। उनके साथ हेड कांस्टेबल शिवनन्दन सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर विकास मौर्या तथा महिला कांस्टेबल शारदा की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दी गई प्रमुख विषय एवं जानकारी:
प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय ने उपस्थित विद्यार्थियों को डिजिटल अरेस्ट, फेक लोन एप्स, नकली ऑफर्स, गेम खेलकर पैसे कमाने वाले जाल, फर्जी निवेश और शेयर मार्केटिंग स्कीम्स जैसी घटनाओं की वास्तविकता बताई और उनसे बचने के व्यावहारिक उपाय सुझाए।


हेड कांस्टेबल शिवनन्दन सिंह एवं कांस्टेबल विकास मौर्या द्वारा सोशल मीडिया फ्रॉड (जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि), फर्जी UPI ID, QR कोड स्कैम, और अज्ञात लिंक्स के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों की विस्तृत जानकारी दी गई।

महिला कांस्टेबल शारदा ने सैक्सटॉर्शन जैसे गंभीर साइबर अपराधों पर प्रकाश डाला तथा इससे बचने और साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट http://www.cybercrime.gov.in के प्रयोग की सलाह दी।

कार्यक्रम का उद्देश्य:
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को डिजिटल दुनिया के खतरों से अवगत कराना एवं उन्हें सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की दिशा में मार्गदर्शन देना था। विद्यार्थियों में साइबर सुरक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली।

निष्कर्ष:
इस प्रकार के जन-जागरूकता अभियान से समाज के युवा वर्ग को साइबर अपराध के प्रति सजग कर उन्हें डिजिटल नागरिकता के लिए तैयार किया जा रहा है। साइबर थाना सोनभद्र की यह पहल निश्चित ही भविष्य में साइबर अपराधों की रोकथाम में मील का पत्थर सिद्ध होगी।



























