अनपरा, सोनभद्र। थाना अनपरा पुलिस की त्वरित तत्परता से एक गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर परिवार से मिलाया गया। बातदें कि थाना अनपरा पर रामसागर पुत्र छोटेलाल निवासी बजरंग नगर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र द्वारा सूचना दी गयी कि उनका पुत्र ऋतुराज उम्र 12 वर्ष, कक्षा आठवीं का छात्र, पारिवारिक नाराज़गी के कारण घर से कहीं चला गया है।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना अनपरा पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त बालक औड़ी तिराहे से होते हुए रेलवे स्टेशन अनपरा की ओर गया है।

तत्पश्चात् रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) से तत्काल संपर्क स्थापित कर जाने वाली ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस के सभी सम्बंधित आरपीएफ थानों को सूचित किया गया।


संयुक्त प्रयासों से यह ज्ञात हुआ कि बालक टनकपुर में मौजूद है। वहां से समन्वय स्थापित कर बालक को सुरक्षित वाया ट्रेन बुलवाकर थाना अनपरा लाया गया तथा उसके पिता के सुपुर्द किया गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:
1. प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताम वर्मा, थाना अनपरा ।
2. उ0नि0 एस0एन0 दास, थाना अनपरा ।
3. कांस्टेबल अजीत कुमार, थाना अनपरा ।































