HIGHLIGHTS
- वर्ड फ्लू नियंत्रण को लेकर टास्क फोर्स की हुई बैठक

सोनभद्र। वर्ड फ्लू नियन्त्रण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी।
इस दौरान समस्त कार्यदायी विभागों यथा पशुपालन, जिला पंचायत, नगर पंचायत, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, चिकित्सा स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन, वन एवं पर्यावीरण सिंचाई, परिवहन, लोक निर्माण एवं राजस्व के साथ के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पर मुख्य पशु चिकित्सा अधीक्षक डा० एके सिंह द्वारा वर्ड फ्लू नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर वर्ड फ्लू बीमारी की प्रवृत्ति एवं प्रभाव तथा बचाव हेतु विस्तार से सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाये।
कुक्कुट एवं उनके उत्पाद के परिवहन पर रोक लगाने, जैव सुरक्षा चक्र अपनाने एवं वेक्टर कन्ट्रोल जैसे उपयों को अपनाने हेतु सभी सहयोगी विभागों से अपील की गयी।

इसके साथ ही सभी स्थानों पर साफ-सफाई हेतु जन सहयोग की अपील की गयी। पक्षियों की मत्यु एवं बीमारी के लक्षणों पर सतत् निगरानी हेतु पशु चिकित्सक को निर्देशित किया गया।

सीरम सैम्बल, नैजल, क्लोकल एवं ट्रैकियल स्वेब/नमनमूने समयान्तराल पर एत्र कर निदान प्रयोगशाला आई०वी०आर०आई० इजलतनगर बरेली, भेजने हेतु पशु पालक को निर्देशित किया गया।

इस बैठक में जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा रविन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण एवं पशु चिकित्साधिकारी सहित पशु पालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।






























