HIGHLIGHTS
- कोन में बिना कागजात संचालित दो अस्पताल सील, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई की
कोन, सोनभद्र। अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। कागजातों के अभाव में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कोन कस्बे के दो अस्पतालों को सील कर दिया।

मामला तब गंभीर हुआ जब कोन स्थित भारत हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर में लापरवाह इलाज के चलते एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई।

उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर गठित टीम में उपजिलाधिकारी ओबरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमनाथ, डॉ. कीर्ति आजाद और थाना कोन प्रभारी निरीक्षक शामिल रहे। टीम ने सबसे पहले भारत हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर का निरीक्षण किया।

इसके बाद अभियान के तहत कोन क्षेत्र में संचालित तीन अस्पतालों की जांच की गई। इस दौरान महिला होमियो हाल हॉस्पिटल (संचालिका मीरा सिंह पत्नी लाल बहादुर सिंह, निवासी पिंपरी थाना रॉबर्ट्सगंज, हाल पता कोन) और आयुष्यमान चिकित्सालय को आवश्यक कागजात न मिलने के कारण तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।आयुष्मान के लिए सिर्फ एक अस्पताल मिला सही
जांच में सत्यम फार्मा हॉस्पिटल के कागजात सही पाए गए। टीम ने प्रबंधन को आवश्यक हिदायतें और दिशा-निर्देश दिए।

जांच में सत्यम फार्मा हॉस्पिटल के कागजात सही पाए गए। टीम ने प्रबंधन को आवश्यक हिदायतें और दिशा-निर्देश दिए।

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सील किए गए अस्पतालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने साफ कहा कि अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस सख्ती का स्वागत किया है और कहा कि अब ऐसे फर्जी अस्पतालों पर अंकुश लगेगा, जो मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे।



























