HIGHLIGHTS
- ऑपरेशन कॉन्विक्शन के तहत चिन्हित वादों की समीक्षा को लेकर आयोजित की गई मीटिंग
- अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार ने दिए आवश्यक निर्देश

सोनभद्र। बुद्धारवार को पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के विभिन्न थानों से सम्बन्धित कोर्ट मोहर्रिर, पैरोकार एवं नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

मीटिंग का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन कॉन्विक्शन के तहत चिन्हित महत्वपूर्ण वादों की गहन समीक्षा करना तथा उनके त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना रहा।
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि:
- चिन्हित वादों में समयबद्ध रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
- न्यायालय में समय से साक्ष्य व गवाह प्रस्तुत किए जाएं, जिससे दोषियों को शीघ्र दंडित कराया जा सके।
- अभियोजन पक्ष के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर मामलों की पैरवी प्रभावशाली ढंग से की जाए।
- प्रत्येक नोडल अधिकारी अपने-अपने थानों में लंबित वादों की सतत निगरानी करें तथा अद्यतन स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।
- सम्मन/वारण्ट भेजने और तामीलशुदा सम्मन/वारण्ट को न्यायालय में समय से प्रस्तुत किए जायें

अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि “ऑपरेशन कॉन्विक्शन” के माध्यम से अपराधियों को सख्त सजा दिलवाना ही पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे समाज में कानून का भय बना रहे और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।

मीटिंग के अंत में सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें ताकि न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती मिले एवं अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।






























