HIGHLIGHTS
- जैन समाज के पर्यूषण पर्व का हुआ शुभारंभ, नौ दिनों का होगा विशेष कार्यक्रम
सोनभद्र। बुधवार को जैन साधना भवन में जैन परिवारों के साथ जैन पावन पर्युषण पर्व के अवसर पर नौ दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिल्ली से पधारे स्वाध्ययी भाई नंदकिशोर जैन एवं सुनील जैन के द्वारा जिनवाणी का महत्त्व समझाया गया।
वहीं जैन आगम, के बारे में जैन समाज के उपस्थित महिला पुरुष एवं बच्चों को जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म को भजनों व, जैन धर्म ग्रन्थों के प्रेरक तत्वो का उल्लेख करते हुए उसकी महत्वता को समझाया और उसका अनुसरण करने का अनुरोध किया,

जैन साधना भवन में चल रहे पर्यूषण पर्व के पहले दिन जैन समाज की महिलाएं पुरुष एवं बच्चों की उपस्थिति रही। जिसमें मुख्य रूप से देवराज जैन,पवन कुमार जैन, धर्मराज जैन, हर्ष अग्रवाल, पवन जैन, मनोज जैन, विजय जैन, रोहित जैन,

धर्मचन्द जैन, काजू जैन, अनील जैन के साथ उपस्थिति रही। इस अवसर पर जैन परिवारों द्वारा जाप और व्रत रखने का संकल्प लिया गया। यह कार्यक्रम 28 अगस्त तक चलता रहेगा।































