HIGHLIGHTS
- बिजली विभाग उपभोक्ताओं के साथ कर रहा अन्याय- राजेश गुप्ता

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सादर विधायक भूपेश चौबे को सौंपा।

जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा पोस्टपैड मीटरो को प्रीपैड में करने व विधुत उपभोक्ताओ को पहले मीटर रिर्चाज करने के सम्बन्ध में आदेश दिया जा रहा है जब की स्मार्ट मीटर लगते समय यह कहा गया था कि बिजली का बिल सही समय से उपभोक्ताओं को मिले व
बोलो की गड़बड़ियों पर नियंत्रण लगाने के लिए मीटर लगाया जा रहा है रिचार्ज करने का संदेह जाताए जाने पर विभाग ने कहा था कि यह स्वैक्षिक हो गया जबरन नहीं कराया जाएगा पहले से ही हजारों बिजली बिल से समस्याएं लंबित है व विभाग का स्मार्ट मीटर 4.6 % ज्यादा रीडिंग उठा रहा है जो कि चेक मीटरों से साबित हो चुका है।


लेकिन अब विभाग पहले रिर्चाज करने का आदेश दे रहा है और कह रहा है कि रिर्चाज करने पर ही बिजली मिलेगी यह उपभोक्ताओ के साथ अन्याय है सोनभद्र जनपद में गरीब व मझोले उपभोक्ताओ की संख्या 75 से 85 प्रतिशत है यह पहले रिर्चाज करने की स्थिति में नही है यह सरकार का आकांक्षी जनपद है

ऐसे मे यह आदेश हजारों उपभोक्ताओ से बिजली छीन लेगा उपभोक्ता बिल आने पर किसी तरह जमा करता है उ प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र आप से माग करता है कि बिजली विभाग के इस आदेश को जनहित में निरस्त किया जाय एव
पहले की तरह बिल सिस्टम लागू किया जाय इसी आशा और विश्वास के साथ सोनभद्र के गरीब मझले विधुत उपभोक्ताओ के साथ न्याय हो ज्ञापन देने के दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल,

जिला महामंत्री राजेश बंसल, जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केसरी, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल, फल सब्जी मंडी अध्यक्ष श्याम बाबू, इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, नगर महामंत्री राजेश जायसवाल, दीपचंद जायसवाल, मुकेश जायसवाल, आईटी अध्यक्ष अजय केसरी, सहीत कई व्यापारी मौजूद रहे।




























