HIGHLIGHTS
- 13 सितम्बर राष्ट्रीय लोक अदालत: न्यायपालिका सहित ओबरा तहसील के न्यायिक मजिस्ट्रेटो और पुलिस प्रशासन ने फूंका जागरूकता का बिगुल ” न्याय सबके लिए
- राष्ट्रीय लोक अदालत के बैनर को प्रदर्शित कर उपज़िलाधिरी ओबरा विवेक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ओबरा हर्ष पाण्डेय, तहसीलदार ओबरा नरेन्द्र राम, नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र की मंशा “न्याय सबके लिए” के प्रति दिखाई एकजुटता-
ओबर, सोनभद्र। तहसील दिवस के अवसर पर सोमवार 18 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति एक जुटता और समर्पण की भावना जताते हुए ओबरा के उप जिलाधिकारी विवेक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ओबरा हर्ष पांडेय, तहसीलदार ओबरा नरेंद्र राम और नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण सोनभद्र की मंशा के अनुरूप 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की गरिमा “न्याय सबके लिए” के प्रति एकजुटता और समर्पण भावना दिखाई।

राष्ट्रीय लोक अदालत के बैनर के समक्ष खड़े होकर आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जागरूकता का बिगुल फूंका। साथ ही यह संदेश दिया कि 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे का नि: शुल्क निस्तारण करायें,


अलावा इसके 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले राष्ट्र के लिए मध्यस्थ अभियान के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई, लोगों को जागरूक करते हुए अपील भी किया कि आम जनमानस इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने पारिवारिक झगड़े का समापन करायें,

ग्राम और समाज स्तर पर सुलह समझौता का रास्ता अपनाते हुए नगरीय, ग्रामीण एवं अन्य सामयिक विवादों का निपटारा कराकर देश को अमन और शांति का पैगाम दें।

इस अवसर पर लेखपाल अमित कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, नथुनी सिंह समेत तहसील के तमाम स्टाफ और फरियादी भी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन पराविधिक स्वयं सेवक कमाल अहमद ने किया। इस आशय की जानकारी ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र सचिव अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने दी है।




























