HIGHLIGHTS
- जिले में धूमधाम के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
- रात 12:00 बजाते ही हुआ श्री कृष्ण का जन्म, होने लगा शंखनाद, बजने घण्ट घड़ियाल

सोनभद्र। जिले में शनिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जिले के हर थानों, मंदिरों, घरों में श्री कृष्ण जन्म उत्सव की भव्य झांकी सजाई गई। रात के 12:00 बजते ही पूरा जनपद नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। के स्वर से गुंजायमान रहा। इस दौरान महिलाओं ने सोहर गाकर श्री कृष्ण के जन्म की खुशियां मनाई।नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण के भक्ति में डूबा सोनभद्र
बतादें कि चुर्क पुलिस लाइन, जिला कारागार सहित जिले के हर थानों में श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम के साथ गया।वही जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्म उत्सव की भव्य झांकी सजाई गई इस दौरान भजन कीर्तन बिरहा का आयोजन किया गया और इसके पश्यात भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, पवन जैन, प्रमोद गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, आनंद मिश्रा, रविंद्र केसरी, कृष्ण मुरारी गुप्त, चंदन केसरी, सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।

दूसरी ओर नगर के राम जानकी, संकट मोचन मंदिर पर पुजारी राजकुमार पांडे के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की मंदिर परिसर में भव्य झांकी सजाई गई। अर्धरात्रि होते ही श्री कृष्ण का जन्म हुआ और पूरा मंदिर प्रांगण श्री कृष्ण के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

इस अवसर पर पुजारी राजकुमार पांडे ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी का एक दिन का व्रत रखने से कई व्रतों का फल मिल जाता है।हमारे शास्त्रों में कृष्ण जन्माष्टमी को सभी व्रत का राजा यानि ‘व्रतराज’ कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन बाल गोपाल को झूला झुलाने का बहुत ही महत्व है, लोगों में कृष्ण भगवान को झूला झुलाने का बहुत उत्साह रहता है।

कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति पालने में भगवान को झुला दे तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस अवसर पर शशिकांत चौबे, संतोष चतुर्वेदी, दादे चौबे, शिवपूजन दुबे, शिवा पांडेय, देवानंद सोनी, राहुल केसरी,सनी मोदनवाल, अभिषेक जैसवाल, सचिन, शिवा पाण्डेय, आशुतोष मोदनवाल,केतन मोदनवाल, हिमांशु श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, अवधेश, सोनू जैसवाल, रमन मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

दूसरी ओर नगर के उत्तर मोहाल स्थित दूग्धेश्वर धाम के बगल में श्री कृष्ण जन्म उत्सव की भव्य झांकी सजाई गई। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी देखने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर गोविंद केसरी, अनुराग, प्रियांशु सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। नगर के श्री साईं बाबा मंदिर व नई बस्ती के श्री राम जानकी मंदिर के समीप भी भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई।





























