वर्षों से पिता के पैतृक मकान में रह रही महिला के कमरे में की गई तोड़फोड़ करने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। महिला के दो भाइयों और उनके परिवार के लोगों ने ही घर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है।
HIGHLIGHTS
- वर्षों से पिता के मकान में रह रही महिला के कमरे में तोड़फोड़, वीडियो हुआ वायरल.
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के पास अपने पिता के पैतृक मकान में रह रही एक महिला के कमरे में सगे भाइयों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। जिसका वीडियो वायरल हो गया। घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने कहा कुछ दिन पहले ही पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन बिता है।
लेकिन भाइयों ने इस बात की परवाह किये बिना लालच में आकर घटना को अंजाम दिया। अपनी सगी बहन को इस कदर परेशान करना उचित नहीं ना ही कानून के हिसाब से और न ही भारतीय संस्कृति से।

वही पीड़ित महिला ने अपने साथ घटित घटना की एसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को लिखे पत्रक में पीड़ित महिला नीलम चौधरी ने बताया कि वो काफी दिनों से पति का एक्सीडेंट होने से परेशान चल रही है

और पति की दुर्घटना में दोनों पैर खराब हो चुके है और वह अपने पिता के दिये हुए हिस्से में अपनी बेटी के साथ उसके जन्म से ही रह रही है। लेकिन उसके दोनों सगे भाई लालचवस उससे उसका हिस्सा खाली कराना चाहते हैं।

दोनो भाइयों और उनके परिवार के सदस्यों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। उसके घर की एस्बेस्टस सीट को हथौड़े से तोड़ दिया गया और दरवाजे-खिड़की भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घर का पूरा सामान भी तहस नहस हो गया गया है।

पीड़ित महिला द्वारा लिखित शिकायत में कहा गया है कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं है कई बार कब्जे की नियत से तोड़फोड़ की जा चुकी है।

मारपीट की घटना को अंजाम देने के साथ ही जान से मारने की धमकी का भी जिक्र लिखित शिकायत में की गई है। पीड़ित महिला को आशंका है की उनके घर से निकलते ही घर का सामान फेककर कब्जा कर लिया जाएगा।

जबकि कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गईं पीड़ित महिला ने घटना के बाद इस बार भी पुलिस से मुक़दमा दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है



























