HIGHLIGHTS
- श्री राम जानकी संकट मोचन पर धूमधाम के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
- रात 12:00 बजते ही हुआ श्री कृष्ण का जन्म, होने लगा शंखनाद, बजने लगे मंदिरों और घरों में घंट घड़ियाल
- धूमधाम के साथ बनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

सोनभद्र। नगर के श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिव्य झांकी सजाई गई है। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है।
बतादें कि शनिवार के रात के 12:00 बजते ही पूरा मंदिर परिसर नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। के स्वर से गुंजायमान हो गया।

श्री कृष्ण का जन्म होते ही मंदिर में शंखनाद होने लगा और घड़ी घंट घड़ियाल बजने लगे। इस अवसर पर पुजारी राजकुमार पांडे ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी का एक दिन का व्रत रखने से कई व्रतों का फल मिल जाता है।हमारे शास्त्रों में कृष्ण जन्माष्टमी को सभी व्रत का राजा यानि ‘व्रतराज’ कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन बाल गोपाल को झूला झुलाने का बहुत ही महत्व है, लोगों में कृष्ण भगवान को झूला झुलाने का बहुत उत्साह रहता है।

कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति पालने में भगवान को झुला दे तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस अवसर पर शशिकांत चौबे, संतोष चतुर्वेदी, दादे चौबे, शिवा पांडेय, देवानंद सोनी, शिवपूजन दुबे, राजा, राहुल केसरी,सनी मोदनवाल, अभिषेक जैसवाल, सचिन, शिवा पाण्डेय, आशुतोष मोदनवाल,केतन मोदनवाल, हिमांशु श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, अवधेश, सोनू जैसवाल, रमन मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।































