
HIGHLIGHTS
- उद्भव सेवा समिति ने निकाली 151 मीटर लम्बा तिरंगा ध्वज यात्रा
सोनभद्र। उद्भव सेवा समिति द्वारा आजादी के 79 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में लगातार पांचवा वर्ष 15 अगस्त 2025 को 151 मीटर लम्बा तिरंगा ध्वज लेकर संस्था के सभी सदस्य एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के सहयोग से पद यात्रा सोनभद्र नगर में देश भक्ति गानों के बीच राष्ट्र प्रेम में सराबोर पूरा नगर साथ में नगर के हर क्षेत्र से संबंधित नागरिक गण द्वारा निकाला गया।

संस्था के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि देश के हर नागरिक के दिल में देश प्रेम की भावना होनी चाहिए। संस्था के महामंत्री गोविंद केसरी कोषाध्यक्ष मनोज मौर्य अनिल सोनी ने कहा कि स्कूल के बच्चों के सहयोग की हम सराहना करते हैं।

संगठन मंत्री एवं सचिव कमल पाल सिंह एवं अरविंद पांडे जी ने पत्रकारों एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग का सराहना की। संस्था के श्याम बाबू ,प्रतीक केसरी, गणेश केसरी, डॉक्टर रमन त्रिपाठी, मुकेश मौर्य, मुकेश जायसवाल, अमित वर्मा ,


अमित अग्रवाल ,शिवम केसरी, प्रशांत जैन, आनंद गुप्ता , रवि सिंह रिशु तिवारी एवं दिनेश मौर्य पदयात्रा में शामिल रहे। अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने संस्था के सभी सदस्य, पत्रकार बंधु,पुलिस प्रशासन, नगर वासियों का, स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।





























