HIGHLIGHTS
- जिला कारागार सहित जनपद सभी थानों, मंदिरों घरों में धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा।

सोनभद्र। आज जिले में बहुत ही धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा। बता दें कि जिला कारागार सहित जनपद सभी थानों, मंदिरों घरों में धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा।
जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित बांके बिहारी मंदिर, श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर (विजयगढ़ पेट्रोल पंप के सामने), नगर के उत्तर मोहाल स्थित दुग्धेश्वर धाम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आज रात्रि 12:00 बजे मनाया जाएगा।

बता दे की हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी बांके बिहारी मंदिर में भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजन किया गया है। आयोजन समिति ने सभी श्री कृष्ण भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री कृष्ण जन्म उत्सव समारोह में आए और पूर्ण के भागी बने।

तो वही नगर के उत्तर मोहाल स्थित दुग्धेश्वर धाम पर श्री कृष्ण जन्म उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर के प्रधान पुजारी राजकुमार पांडे ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की झांकी मंदिर परिसर में सज रही है और रात 12:00 धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा उन्होंने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।






























