
HIGHLIGHTS
- कोन. बहुओं का गैर पुरुषों से संबंध होने की जानकारी बेटों को देना पड़ा महंगा, चली गई जान
- बीते 14 अगस्त की सुबह खेत में मिला था जहुरन खातून का शव
– पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या का किया खुलासा
सोनभद्र। गुरुवार 14 अगस्त को थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गिधिया में जहुरन खातून पत्नी स्व० सदीक निवासी गिधिया थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र 65 वर्ष का शव घर से कुछ दूर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में मृतका की बड़ी बहू रोजा खातुन पत्नी वाहिद अली निवासी ग्राम गिधिया,


थाना कोन सोनभद्र के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०-185/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।

उक्त अभियोग के अनावरण के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि मृतका के चार पुत्र हैं जो अलग अलग रहकर अपना अपना जीविकोपार्जन करते हैं, मृतका की तीसरी व चौथी बहू शायरा खातून, व शबीना खातून जिनके पति बाहर रहते थे जिनकी गैर मौजूदगी में बहुओं के घर अन्य मर्दों का आना जाना रहता था, जिसके कारण मृतका जो उनके घर के बगल में बने मकान में रहती थी, आपत्ति करती रहती थी।


अपने पुत्रों से इस सम्बन्ध में शिकायत भी किया गया था जिससे शायरा खातून व शबीना खातून द्वारा नाराज होकर मृतका जहुरन को लाठी डण्डा से मारकर हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया गया था। जिसमें थाना कोन पुलिस द्वारा तत्परता पूवर्क कार्य करते हुए प्रकाश में आयी अभियुक्ता उपरोक्त के साथ उनके निशान देही पर आला कत्ल बरामद कर घटना का अनावरण किया गया।

अभियुक्तागण शायरा खातून पत्नी फहमुद्रीन व शबीना खातून पत्नी जफरुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम गिधिया, थाना कोन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय भेज दिया गया. अभियुक्तों के निशानदेहीं पर घटना में प्रयुक्त एक अदद लाठी,

एक अदद बांस का टुकड़ा, एक अदद बड़ी खुर्ची मय लाठी में पेंच युक्त व हत्या कारित करने के समय अभियुक्तागण का पहना हुआ सूट सलवार भी बरामद कर मा. न्यायालय भेज दिया गया।

खुलासा करने में संजीव कुमार सिंह, उ0नि0 शिव प्रकाश यादव चौकी प्रभारी चकरिया, हे0का0 सुरेन्द्र चौहान, हे0का0 शान्तनु कुमार, हे०का० शिव कुमार, महिला का० शिखा कुमारी शामिल रही

























