HIGHLIGHTS
- स्वतंत्रता दिवस बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम, निकाली गई प्रभात फेरी
सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पंडित विद्याधर इंटर कॉलेज एवं परमहंस पब्लिक स्कूल कबरी में छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र/ छात्राओं ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ प्रपभातफेरी निकाली,
जिसमें सुन्दर स्वतंत्रता गीत के साथ देश को आजाद कराने वाले उन वीर सपूतों का जयघोष करके उन्हें याद किया, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना तन- मन- धन सब कुछ देश के नाम कर दिया। ध्वजा रोहण के उपरांत सरस्वती- वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया,

जिसमें छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों ने लोगों के मन में देशभक्ति भावना को भर दिया।इसी क्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में छोटे- छोटे बच्चे और बच्चियों ने श्री कृष्ण,राधा, गोपियों तथा ग्वालों की सुन्दर झांकी प्रस्तुत कर सभी के मन को मोह लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के संरक्षक श्री सुरेश तिवारी ने कहा कि “हमें वीर सपूतों की गाथाओं से प्रेरणा लेकर आगे भी अपने देश को सुरक्षित, समृद्ध, गौरवशाली एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वचनबद्ध होना है।

“सभी कार्यक्रम सराहनीय एवं प्रसंनीय रहे । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी, श्रवण कुमार पाण्डेय, अनुराग त्रिपाठी ,सगीर खान ,राजू प्रसाद ,कृष्ण देव, चंद्रभान ,अमिताभ बच्चन, संदीप, पूजा पाण्डेय, पूजा सिंह ,आरती, पूजा भारती, श्वेता सिंह, निधि सिंह, पायल सोनी,आदि अध्यापक/ अध्यापिकाएं उपस्थित रही।






























