HIGHLIGHTS
- स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर छात्रों ने किया पूर्वाभ्यास

सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित प्रकाश जिनीयस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को छात्र-छात्राओं के द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया।

बच्चों के जोश और लगन को देखकर विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद जैन ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि “हमारे देश का भविष्य इन नन्हें-मुत्रे बच्चों के हाथों में है, और जिस समर्पण व उत्साह के साथ आप सभी तैयारी कर रहे हैं, वह वास्तव में प्रेरणादायक है।
आपकी मेहनत और लगन ही आपको जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी। स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे देश के लिए गर्व और बलिदान का प्रतीक है, इसे पूरे मन से मनाना चाहिए।
विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने भी बच्चों की तैयारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी में जो ऊर्जा और देशप्रेम की भावना है, वह अद्भुत है। यह सिर्फ एक कार्यक्रम की तैयारी नहीं, बल्कि अपने देश के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि 15 अगस्त के दिन आप सभी का प्रदर्शन विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर अम्बर उपाध्याय, सुरेंद्र यादव, आकांक्षा तिवारी, संजू पाण्डेय, अपर्णा श्रीवास्तव, रागिनी, सीता पाण्डेय, दीप्ति मिश्रा, आंचल पटेल, राजनंदनी चौबे आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें































