HIGHLIGHTS
- सोनभद्र में होगा मां त्रिपुर सुंदरी के मंदिर का निर्माण- महामंडलेश्वर साध्वी सरिता गिरि
- श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी सरिता गिरि का हुआ अभिनंदन
- एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन

रॉबर्टसगंज, सोनभद्र। श्री गायत्री परिवार सोनभद्र द्वारा सोनभद्र नगर की बेटी पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी हरिद्वार की नवनियुक्त श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी सरिता गिरि का स्वागत एवं अभिनंदन स्थानीय रामलीला मैदान के सभागार में किया गया।
महामंडलेश्वर ने अपने उद्बोधन कहा कि- सरिता धाम ट्रस्ट द्वारा सोनभद्र जनपद में यथाशीघ्र ही मां त्रिपुर सुंदरी माता का एक भव्य मंदिर, धर्मशाला, अस्पताल, शिक्षण संस्थान का निर्माण शोण महानदके किनारे कराया जाएगा। जिससे सोनभद्र की धर्म, संस्कृति, साहित्य, कला व शिक्षा का विकास होगा।

महामंडलेश्वर ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष, फलदार वृक्षों का वितरण कर अपील किया कि मां स्वरूप इस वृक्ष का रोपण करें और माता के समान इसकी सेवा सेवा करें ताकि यह वृक्ष मां की तरह हमारा भरण पोषण कर सके।

संबोधन के पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आध्यात्मिक स्नेह मिलन रामलीला मैदान के सभागार में ही संपन्न हुआ। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ हुआ।

कार्यक्रम में राजकुमार तरुण, अरविन्द सिंह, दीपक कुमार केसरवानी, प्रकाश केशरी,राम देव, बंशनरायण, लालता प्रसाद, गोविंद उमर, मनोज सिंह, अरूण, मुन्श जी, गीता, सरिता, कुसुम, सूमन, ऊषा,रेखा, पुष्पा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






























