HIGHLIGHTS
- भाजपा जिलाध्यक्ष ने सेनानियों परिजनों का सम्मान कर भेंट किया तिरंगा

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी चोपन मण्डल के ग्राम सलखन में भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक के समक्ष स्वच्छता अभियान कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात् स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर जाकर उनके परिजनों का सम्मान कर तिरंगा भेंट किया
तथा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने सलखन स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर अभियान का शुभारंम्भ किया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से अवगत कराना है। इन्हीं सेनानियों की वजह से आज देश आजाद है और हम शांति से जीवन यापन कर रहे हैं, और साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजन का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है,


क्योंकि उनके बलिदान और संघर्ष से ही हमें आज़ादी मिली है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनाथ प्रसाद, पिता श्री दुखन्ती राम, ग्राम सलखन को 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के सिलसिले मे अंग्रेजो द्वारा 1 वर्ष की कड़ी कैद और 200 रुपये के जुर्माना की सजा दी गई उन्हीं के साथी शंकर गोंड जी और भागवत दुबे जी को भी सजा सुनाई गई थी इनको भी अंग्रेजो ने बर्बरतापूर्वक यातनाएं दी इन सभी ने हंसते हंसते इन यातनाओं को स्वीकार किया।

किन्तु इन वीर सेनानियों ने अंग्रेजो के सामने सिर नही झुकाया, न ही आजादी की लड़ाई से कदम पीछे हटाया और यातनाएं सहते हुए भारत माता की जय का उदघोष करते हुए अंग्रेजो के दांत खट्ठे कर दिये परिणाम स्वरुप 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी द्वारा अभियान चलाकर देश के प्रत्येक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवारों के सम्मान का कार्य किया गया क्योंकि अनेको स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश की आजादी की लड़ाई में अपने जीवन को दांव पर लगाया और देश के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की इन सेनानियों ने देश को स्वतंत्रता तो दिलाई ही साथ ही सोनभद्र को इन्होंने इतिहास मे अमर कर दिया। आज के इस पावन दिवस पर हम इन सभी वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते है।

भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेकर देश की एकता और अस्मिता की रक्षा के लिए सदैव एकजुट रहना चाहिए। साथ ही साथ हमें अपने घर अपने नगर, गांव को स्वच्छ रखें क्योकि जहां स्वच्छता है वहां स्वास्थ्य है, देश को यशस्वी बनाने में हम सबको अपनी भूमिका अवश्य तय करनी चाहिए।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों सहित चोपन मण्डल अध्यक्ष संजय केशरी, प्रदीप अग्रवाल, सत्येन्द्र आर्य, विकास चौधरी, हिमांशू परदेशी, सोनू सिंह, संतोस जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, शंकर गोंड़, अरविन्द जी आदि लोग मौजूद रहे।



























