HIGHLIGHTS
- जनपद मे स्वास्थ्य विभाग खिलायेगा एक लाख 44 हजार 55 एक वर्ष के बच्चे से लेकर 19 वर्ष के युवाओ को एल्बेंडाजोल की गोली
सोनभद्र। जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार द्वारा पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कालेज सोनभद्र नगर में छात्राओं को एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद में 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों, किशोर व किशोरियों को एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाकर उन्हे कृमि मुक्त बनाना है।

इस दौरान छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्यः 03 तरह के कृमि व्हिक कृमि, व्हिप कृमि एवं राउण्ड कृमि हमारे पेट में पाये जाते है जो हमारे भोजन में मौजूद पोषक तत्त्वों को खाते है, जिसके कारण हमारा शरीर पोषक तत्वों की कमी से विभिन्न बिमारियों एवं कुपोषण का शिकार हो जाता है, इसलिए सभी को एल्बेण्डाजॉल की गोली अवश्य खानी चाहिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जब भी कोई बच्चा कृमि संक्रमण से ग्रसित होता है तो उसमें दस्त, पेट दर्द, कमजोरी, उल्टी, भूख न लगना इत्यादि लक्षण दिखाई देते है। बच्चों के पेट में मौजूद कृमि आंत से चिपके रहते है तथा आवश्यक पोषक तत्वों को खाकर जीवित रहते है, परिणाम स्वरूप उनके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिससे बच्चें का शारिरिक एवं मानसिक विकास बाधित हो जाता है,

बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है, उसमें खून की कमी हो जाती है तथा वह अक्सर बीमार रहने लगता है, जिसके कारण उसकी शिक्षा-दीक्षा तथा कौशल का विकास पूर्ण रूप से नहीं हो पाता एवं बच्चा अपने पूर्ण क्षमता के अनुसार कार्य करने में असमर्थ हो जाता है।
उन्होने बताया कि कृमि संक्रमण से बचने के लिए खुले में शौच न करें, खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से अवश्य हाथ धोयें, साफ-सफाई रखें, जूते पहनें, नाखून साफ व छोटे रखें, खाने को ढक कर रखें, फल व सब्जीयों को साफ पानी से धोयें तथा हमेशा साफ पानी पीयें।


उन्होने कहा कि जनपद में कुल 2746 स्कूलों एवं 2079 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत कुल 1044055 बच्चों एवं किशोर / किशोरियों का एल्वेण्डाजॉल की गोली खिलाकर कृमि मुक्त किया जायेगा। जो बच्चें आज किन्ही कारणवश एल्बेण्डाजॉल की गोली खाने से वंचित रह जायेगें उन्हे 14 अगस्त को माप-अप दिवस आयोजित कर एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा० कीर्ति आजाद बिन्द, विद्यालय के समस्त अध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित रही।




























