HIGHLIGHTS
- कौशल शर्मा के नेतृत्व में व्यापारीयों ने डिप्टी कमिश्नर उद्योग मिलकर
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त विनोद चौधरी से मिलकर ज्ञापन प्रेषित किया एवं जिले में औद्योगिक क्षेत्र की मांग किया।
श्री शर्मा ने उद्योग के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से उपायुक्त उद्योग को अवगत कराया जिसे शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र होने से स्थानीय युवाओं और

श्रमिकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा ग्रामीण क्षेत्र से पलायन कम होगा गांव में समृद्धि एवं खुशहाली होगी उन्होंने कहा कि जिले में प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी स्थानीय बाजार और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा जिससे जनपद के लोगों की आर्थिक विकास की राह आसान होगी।

उन्होंने कहा कि किसान की कृषि पर निर्भरता में कमी होगी खेती के साथ-साथ वैकल्पिक आय के स्रोत मिलेंगे एवं किसानों पर मौसम आधारित जोखिम कम होगा। जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह एवं विधि सलाहकार यशपाल सिंह ने कहा कि जनपद में कोयला, पत्थर, बॉक्साइट ,चूना पत्थर, जैसे खनिज उपलब्ध है जिनका औद्योगिक उत्पादन में उपयोग होगा संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा

और जिले की आय बढ़ेगी और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। उन्होंने आगे कहा कि सोनभद्र को पावर और इंडस्ट्री हब के रूप में पहचान मिलेगी जिससे आगे और निवेश बढ़ेगा ।

नगर संयोजक अमित अग्रवाल एवं नगर मंत्री अभिषेक साहू ने कहा कि सड़कों, बिजली, जलापूर्ति, और परिवहन जैसी सुविधाओं में सुधार होगा औद्योगिक क्षेत्र से आसपास के गांव का भी विकास होगा और जब जनपद के बुनियादी ढांचे समृद्ध होंगे तो पूरे देश की आर्थिक विकास की दर बढ़ेगी और लोगों में खुशियाली आएगी उन्होंने आगे कहा कि उद्योगों से टैक्स और शुल्क के रूप में सरकार की आय बढ़ेगी जिला पंचायत और

निकाय नगर निकाय को भी लाभ होगा राज्य व जिले के राजस्व में वृद्धि होगी। राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता एवं राजवंश सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने पर नए उद्योगों के साथ प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होंगे एवं स्थानीय युवा आधुनिक तकनीक और प्रबंधन कौशल सीख पाएंगे उन्होंने आगे कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में गाजियाबाद के बाद सबसे ज्यादा निवेश सोनभद्र में हुआ है

एवं सोनभद्र देश के 112 आकांक्षी जिलों में शामिल है नीति आयोग ने इस जिले के विकास को गति देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही सोनभद्र पहले से ऊर्जा की राजधानी कहलाता है औद्योगिक क्षेत्र से इसकी औद्योगिक पहचान और मजबूत होगी ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रितपाल सिंह यशपाल सिंह अभिषेक साहू अमित अग्रवाल प्रमोद गुप्ता राजवंश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


























