HIGHLIGHTS
- जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में कर्मचारी न बरते हीलाहवालीः रूबी प्रसाद
सोनभद्र। जनपद की एकमात्र नगर पालिका सहित नगर पंचायतो में सम्भव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे आयी कुल 28 शिकायतो का निस्तारण किया गया। वही नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि कर्मचारियों को निर्देश दिया है जन्म प्रमाण पत्र के आवेदनो के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न की जाए। यह मामला बच्चों के भविष्य का सवाल है,


इसलिए इसमें तेजी और पारदर्शिता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे जन्म प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया में तेजी लाएं और इसमें पारदर्शिता और ईमानदारी का पालन करें।

जनसुनवाई (सम्भव) दिवस में प्राप्त शिकायतें नगर पालिका परिषद सोनभद्र में 2. नगर पंचायत घोरावल में 2, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में 2. नगर पंचायत चोपन में 2, नगर पंचायत ओबरा में 5, नगर पंचायत रेनुकूट में 4, नगर पंचायत पिपरी में 3.

नगर पंचायत दुद्धी में 3, नगर पंचायत डाला बाजार में 1, नगर पंचायत अनपरा मे 4, समस्त निकायों में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश, इत्यादि से सम्बन्धित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। उक्त अवसर पर सदस्यगण एवं नगर पालिका व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित




























