HIGHLIGHTS
- हर घर नल योजना से गांवो में नही हो रही जलापूर्ति, बोले जिम्मेदार बिजली सबसे बड़ी समस्या
- कोन में जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना की खुली पोल
- आम जन ने किया जलापूर्ति कराने की मांग
सोनभद्र। जनपद के विकास खण्ड कोन क्षेत्र में नमामि गंगे के जल जीवन मिशन की योजना हर घर नल योजना इन दिनों धरातल पर धाराशायी होती प्रतीत हो रही है।

बतातें चलें कि कई ग्राम पंचायतों में नल कनेक्शन का कार्य पूरा नहीं सका किन्तु कागजों पर पूर्ण दिखा दिया है जो विचारणीय है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों से आधार कार्ड के आधार पर कनेक्शन दिए गए लेकिन महीनों से नलों से एक बूंद पानी नहीं आ रहा है।

विकास खण्ड के कोन, कचनरवा, नरोईयादाम, मधुरी, बड़ाप, कुड़वा, बागेसोती, सिंगा, डुबवा, पीपरखाड़ रामगढ़ महिउददीनपुर, बांचौकला, मिश्री, खेतकटवा, खरौंधी और नेरुड्याडाभर समेत कई गांवों में योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

वरिष्ट समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव व जोखन प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि बड़ा दुर्भाग्य है कि कचनरवा के बड़ाप, बागेसोती के सिंगा सहित कई जगहों पर आज तक लोगों को नल कनेक्शन नहीं मिल सका। उन्होंने आगे कहा कि जहाँ कनेक्शन है वहाँ भी महीनो से पानी नहीं मिल रहा है जिससे लोगों में आकोश व्याप्त है।

वहीं जिला पंचायत सदस्य छविन्द्र नाथ चेरो ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक नल कनेक्शन तक पूरा नहीं हुआ और न ही लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है जिससे लोग आये दिन विकलांगता के शिकार हो रहे है। उन्होंने संबंधित विभाग के ऊपर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में जगह जगह पानी टंकी का निर्माण हुआ था जो मात्र शो पीस बन कर रह गया और वही ग्राम पंचायतों में कई हैंडपंप मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हुए है। वहीं हैंडपंप मरम्मत के नाम पर प्रति वर्ष लाखों रुपए का धनराशि आहरण किया जाता है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कार्यदायी संस्था द्वारा कागजों पर कार्य पूर्ण दिखा दिया गया है जो कि स्वतः ही जाँच का विषय है। सबसे बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सबसे महत्त्वपूर्ण योजना स्वच्छ जल मिशन के तहत हर घर नल योजना के परियोजना के अधिकारियों द्वारा जनहित को देखते हुए

बड़ी तेजी से कार्य किया गया। किन्तु संबंधित कार्यदायी संस्था के उदासीनता के कारण लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है बल्कि उन्हें लॉली पॉप दिया जा रहा है और केवल कागजों में सिमट कर रह गया है।
संबंधित संस्था के कर्मचारियों ने नाम नही उजागर करने पर बताया कि मई माह से अभी तक वेतन नहीं मिला है, जिससे हम लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पेयजल आपूर्ति पर असर पड़ रहा है।

वरिष्ठ समाज सेवी बिहारी प्रसाद यादव व जोखन प्रसाद यादव सहित प्रदीप, रमेश, सुदामा, शिव पूजन, रविंदर, नरेश रोहन और सहित स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शुद्ध पेयजल शुरू कराने की मांग की है। इस सम्बंध में कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सुदर्शन बिंद को काल किया गया किन्तु रीसिव नहीं हुआ।

जिसके क्रम में स्वच्छ जल मिशन के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्याओं व विद्युत आपूर्ति बाधित सहित जगह जगह पाइप लाइन डैमेज होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है जिसके क्रम में संबंधित विभाग को अवगत कराया जा चुका है और उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन क्षेत्रों में समस्या है उसे हल करा दिया जायेगा।
























