HIGHLIGHTS
- RSS ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव
सोनभद्र। जिले के प्रताप शाखा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 6 महत्वपूर्ण उत्सव में से एक रक्षाबंधन उत्सव को एक दूसरे के हाथ में रक्षा बांधकर एवं मिठाई खिला कर मनाया, बौद्धिक उद्बोधन जिलासंघ चालक हर्ष अग्रवाल द्वारा दिया गया।
संघ चालक एवं जिला प्रचारक राहुल द्वारा परम पवित्र भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांध कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
हर्ष जी द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा गया कि रक्षाबंधन का उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा धर्म के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। समाज में यह विषय उठता है कि रक्षाबंधन को क्यों करना चाहिए जिसमें यह निकल कर आता है कि स्वयं को याद दिलाना कि हम बंधे हैं रास्ट्र और समाज के उत्थान के संकल्प से।

कदम कदम पर आगे बढ़ने की भावना मन मे सदैव रहे, हम समाज की चिंता करते हैं , अपने देश को आगे बढ़ाने के बंधन रूपी इस धागे में अपने आप को बांधते हैं और यह प्रण करते हैं कि सामाजिक उत्थान भी हमारे संगठन की चिंता है। केवल भाई-बहन के पास का त्यौहार या

कालांतर में यजमान के द्वारा बांधे जाने वाला त्यौहार या फिर यूं कहे कि गुरुजनों के पास जाकर मनाया जाने वाला त्यौहार हम सभी स्वयंसेवक बंधु समाज में निकलकर एक स्थान पर इकट्ठे हो कर मनाते हैं। संस्कृति सुरक्षा होनी चाहिए ऐसा जिन जिन को लगता है,

ऐसे सारे लोग को एक साथ ला कर उन्हे स्मरण कराना संघ का कर्तव्य है, हमें यह भी विचार करना चाहिए कि जब हम यह रक्षा सूत्र किसी के कलाई में बांधते हैं तो हमारे मन में यह भाव होता है कि यह हमारा रक्षा करेंगे और हमें समृद्ध रखने का प्रयास करेंगे,

हम सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बंधु यही भावना समाज हित के साथ राष्ट्रीय कार्य करते हैं, क्योंकि जब संस्कृति और धर्म सुरक्षित रहेगा तभी देश समृद्ध होगा और सुरक्षित होगा ।

के इस कार्यक्रम मे जिला प्रचारक राहुल जी, विभाग के अधिकारी अवध नारायण जी एवं नीरज जी , नगर के माननीय संचालक संगम लाल जी , जिला बौद्धिक प्रमुख आनंद प्रकाश गुप्ता जी ,जिला व्यवस्था प्रमुख कीर्तन जी,बच्चन प्रसाद,
मनोज जलान ,महेश शुक्ला जी, सुरेश केसरी, अंकित जी,जय जी, विजय जैन, ब्रिजानंद,राम प्रसाद, धन्जय, के साथ प्रताप शाखा के अन्य स्वयंसेवक बंधु उपस्थित थे।

























