HIGHLIGHTS
- मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा पुलिस भाईयों को राखी बांधी गई
सोनभद्र। रक्षा बंधन पर्व पर मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा मंच की बहनों ने मिल कर शीतला मन्दिर चौराहा पर सभी पुलिस भाइयों को राखी बांधी गईं।
शाखा की अध्यक्ष रितु जालान जी ने बताया कि पुलिस कर्मियों नेअपने परिवार से दूर रहकर हमें सुरक्षित रखा — यही सच्चा रक्षक धर्म है। इसलिए हमारे पुलिस भाई इनके हाथ की कलाई सुनी नहीं रहनी चाहिए। रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर हम त्याग, समर्पण और सेवा को नमन करते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष रितु जालान, सचिव रंजना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीप्ति केडिया, निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा कनोडिया, भूतपूर्व अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल, अनीता थर्ड एवं सीमा अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।





























