HIGHLIGHTS
- संस्कृति लाइव” की खबर का हुआ असर, प्रमुखता से उठाई थी खबर
- भारत हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर का है मामला
- एसडीएम, सीओ व एसीएमओ की संयुक्त कमेटी करेगी जांच
- कमेटी हॉस्पिटल के पंजीकरण, उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था, सुविधाएं, कार्यरत चिकित्सकों की योग्यताओं की करेगी जांच
सोनभद्र। दुरूह क्षेत्र कोन में स्थित एक निजी अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने से तेरह वर्षीय किशोर की मौत हो गई, पेट में दर्द की शिकायत पर परिजनो ने बालक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, घटना के बाद बेसुध परिवार समेत भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हंगामे के बाद भारी पुलिस बल ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण किया, घटना को संस्कृति लाइव ने प्रमुखता से उठाया।
जिले के कोन थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित निजी अस्पताल भारत हास्पिटल एवं सर्जिकल सेन्टर स्थित बैंक मोड पंचमुहान सोनभद्र में चिकित्सा के दौरान लगभग 12 वर्षीय एक बालक की मृत्यु की खबर व स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है, का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यी कमेटी का गठन किया हैं, उप जिलाधिकारी ओबरा (अध्यक्ष), पुलिस उपाधीक्षक ओबरा (सदस्य), तथा डॉ० प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र को (सदस्य) नामित किया गया है।


जिलाधिकारी ने कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया है कि भारत हास्पिटल एवं सर्जिकल सेन्टर के पंजीकरण, उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था, उपलब्ध सुविधाएं, अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों की योग्यताएं एवं पैरा मेडिकल स्टाफ तथा मानक के अनुरूप अस्पताल के संचालन के सम्बन्ध में जॉच कर आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, यह समिति सम्बन्धित चिकित्सालय में हुई घटना के सम्बन्ध में अपनी आख्या एक पक्ष में प्रस्तुत करेगी।































