HIGHLIGHTS
- श्री राम जानकी मंदिर (विजयगढ़ पेट्रोल पंप के सामने) पहुंचेंगे और कांवड़ में जल भरकर दुग्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे

सोनभद्र। सीहोर के पीठाधिश्वर एवं अंतर्राष्ट्रीय शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आवाहन पर निकल जा रहे कावड़ यात्रा के क्रम में कल दिनांक 6 अगस्त दिन बुधवार शुक्ल पक्ष प्रदोष को जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के उत्तर मोहाल (शीतला मंदिर के बगल में स्थित) दुग्धेश्वर महादेव धाम से महिला कावड़ यात्रा का शुभारंभ होगा।
इस कावड यात्रा में सम्मिलित सभी कांवड़ यात्री जल लेने के लिए श्री राम जानकी मंदिर (विजयगढ़ पेट्रोल पंप के सामने) पहुंचेंगे और कांवड़ में जल भरकर उत्तर मोहाल स्थित दुग्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे।

उक्त आशय जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक गोविंद केसरी ने बताया कि-” सभी कावड़ यात्री सुबह 8:30 बजे जलाभिषेक के लिए कांवड़ या दो लोटा साथ लेकर दुग्धेश्वर महादेव धाम अवश्य पहुंचे।
































