HIGHLIGHTS
- जिला अस्पताल में बम की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र। जिला अस्पताल में बम होने की झूठी सूचना डायल 112 पर देने वाले आरोपी को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल रही।

प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा डायल 112 पर जिला अस्पताल लोढ़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम रखे जाने की सूचना दी गई। इस संवेदनशील सूचना के दृष्टिगत पुलिस द्वारा तत्काल गंभीरता से संज्ञान लिया गया। सूचना प्राप्त होते ही अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज,

चौकी प्रभारी लोढ़ी, फील्ड यूनिट, फायर सर्विस टीम सहित अन्य पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे। जिला अस्पताल परिसर में मौजूद सभी वार्डों, परिसर एवं संवेदनशील स्थानों की गहनता से चेकिंग की गई। तलाशी अभियान के दौरान परिसर में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु अथवा बम जैसी कोई सामग्री प्राप्त नहीं हुई।

वही झूठी सूचना देने वाले कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश पर आज सर्विलांस के माध्यम से सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल लोढ़ी

में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम रखे जाने की भ्रामक सूचना देने वाले व्यक्ति फैज पुत्र सफीक 19 वर्ष निवासी मधुपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।

इस आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, निरीक्षक अपराध माधव सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी लोढ़ी, उप निरीक्षक रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी सुकृत, अभिमन्यू यादव शामिल रहे




























