HIGHLIGHTS
- देश में लागू: नालसा वीर परिवार सहायता योजना से आच्छादित रहेंगे पूर्व सैनिकों के परिवार-प्राधिकरण सचिव शैलेंद्र यादव
- अपर जनपद न्यायाधीश सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने कानूनी सहायता हेतु के बैठक कर भूतपूर्व सैनिकों के परिवार को विधिक सेवार्थ किया जागरूक
सोनभद्र। भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से एक नई योजना “नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025” की शुरुआत 26.07.2025 को की गयी है, जो रक्षा कर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए विशेष उपयोगी सिद्ध होगी।
योजना अनुपालनार्थ मंगलवार को अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र शैलेंद्र यादव, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास सोनभद्र स्थित विकास भवन में कार्यालय

लीगल एड क्लीनिक में भूतपूर्व सैनिकों से सामुदायिक भाव से मिले, उनका हाल जाना और शिविर आयोजित कर ” नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025″ की इस स्कीम के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए उनकी कठिनाइयों को सुनकर बिधिक रुप में जागरुक किया

अपर जनपद न्यायाधीश श्री यादव ने कहा कि जिला सैनिक कार्यालय में विधिक सहायता क्लीनिक का उद्देश्य यह है कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को कानूनी सलाह और सहायता प्रदान की जाये, जिसमें पारिवारिक झगड़ें और वित्तीय लेन-देन जैसे मामले शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी व कर्मचारीगण, 20 भूतपूर्व सैनिक एवं प्राधिकरण के विभागीय कर्मी, पराविधिक स्वयं सेवक/अधिकार मित्र उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने बताया कि कार्यकारिणी अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली न्यायमूर्ति सूर्यकांत द्वारा सम्पूर्ण देश में लागू किए गए

योजना के अनुपालन में उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र रामसुलीन सिंह के निर्देशानुसार इस आयोजन से पहले यहां 26.07.2025 को ही लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी थी।





























