HIGHLIGHTS
- जिला अस्पताल में बम होने की सूचना 5 से भाग खड़े हुए लोग
सोनभद्र। सोमवार की रात सोनभद्र जिला अस्पताल में बम रखे होने की झूठी सूचना से अफरा-तफरी मच गई। किसी अराजक तत्व ने डायल 112 पर कॉल कर जिला अस्पताल में बम होने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल अस्पताल परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी।
पुलिस के पहुंचते ही अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी, मरीज और तीमारदार घबरा गए और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल भवन से बाहर निकल आए। मौके की नजाकत को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम भी बुला ली गई।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी गोपाल जी गुप्ता और लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह के साथ पुलिस बल ने करीब एक घंटे तक अस्पताल के हर कोने की तलाशी ली, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

बाद में एएसपी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि यह सूचना पूरी तरह से झूठी थी और किसी शरारती तत्व द्वारा माहौल खराब करने के उदेश्य से दी गई थी। उन्होंने बताया कि अब पुलिस उस व्यक्ति की ता जुट गई है, जिसने गलत सूचना देकर सार्वजनिक शांति में विघ्न डालने का प्रयास किया।






























