HIGHLIGHTS
- तालाब में युवक किन परिस्थितियों में गिरा इसकी जांच पुलिस कर रही है
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र के राम सरोवर तालाब में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उतराया मिला, जिसकी सूचना तत्काल लोगो मे स्थानीय पुलिस को दिया। वही तालाब के आसपास लोगों में हड़कम्प मच गया।

इस सम्बंध में कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि दोपहर बाद सूचना मिली एक युवक का शव तालाब में उतरा रहा है।

मौके पर पुलिस पहुंचकर गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकलवाया और आसपास के लोगों से पूछताछ में मृतक युवक की शिनाख्त सुरेश पुत्र बाबूलाल भारती 23 वर्ष निवासी टैगोर नगर कोतवाली सदर बताया गया। इस सूचना को उनके परिजनों को देते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।






























