HIGHLIGHTS
- पंडित विद्याधर इंटर कॉलेज एवं परमहंस पब्लिक स्कूल कबरी में हुआ सावन महोत्सव का आयोजन
सोनभद्र। सोमवार को पंडित विद्याधर इंटर कॉलेज एवं परमहंस पब्लिक स्कूल कबरी में “सावन महोत्सव” अत्यंत धूमधाम से मनाया गया ।भोलेनाथ शिव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना के उपरांत छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा अद्भुत झाकी प्रस्तुत की गई ।

छात्रों ने ‘रिमझिम- रिमझिम बरसे बदरिया’ मौसमी गीत कजरी गाकर हरे -भरे पर्यावरण के साथ साथ सभी छात्र-छात्राओं एवं श्रोताओं के मन को हरा-भरा कर दिया।

छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया सभी कार्यक्रम सराहनी रहा प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी जी ने सावन के संबंध में अपनी संस्कृति से जुड़ी प्रत्येक बातों के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक/

अध्यापिकाओं में संरक्षक सुरेश तिवारी, श्रवण कुमार पाण्डेय, अनुराग त्रिपाठी ,सगीर खान ,राजू प्रसाद ,कृष्ण देव, चंद्रभान ,अमिताभ बच्चन, संदीप, पूजा पांडे, इंद्रावती मौर्या, पूजा सिंह ,आरती, पूजा, श्वेता, निधि सिंह, पायल सोनी,आदि लोग उपस्थित रहे।





























